बाइक से आए 03 बदमाश मोबाइल छीनकर फरार, मानिकपुर चौकी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार 02 की तलाश जारी…

कोरबा छत्तीसगढ़ / मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर इलाके में रुपए की मांग करने पर रुपए नहीं होने के कारण मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है दो युवकों का बाइक सवार 03 बदमाशों ने मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित की शिकायत पर लुटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दादर निवासी दिवाकर कुमार प्रजापति और करण सिंह मरकाम मंगलवार रात को दादर विद्युत सब स्टेशन बाजार रोड के पास पहुंचे हे थे कि अचानक पीछे से बाइक सवार 03 बदमाश आए। जो नशे की हालत में थे और पैसे की मांग करने लगे। रुपए नहीं है बोलने पर मारपीट करते हुए हाथ से मोबाइल लूट कर आरोपी फरार हो गए।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि बाइक पर सवार लूट के 03 आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 304 (2) 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से एक आरोपी मोहन टंडन पिता रामलाल टंडन उम्र 18 वर्ष डिपरापारा मानिकपुर को बाइक के साथ पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। अन्य दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।



