बालिका गृह कोरबा वैदेही वत्सल गृह में सजग कोरबा आयोजन के तहत गुड और बैड टच की बालिकाओं को दी जानकारी …

सजग कोरबा कार्यक्रम के तहत, पुलिस द्वारा बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई, जिसमें उन्हें आत्मरक्षा के तरीके बताए गए और गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया।
कोरबा छत्तीसगढ़ // पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में “सजग कोरबा अभियान” जारी है। इसी कड़ी में आज दिनांक 01/09/2025 को बालिका गृह कोरबा वैदेही वत्सल गृह में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक भावना खंडारे व महिला आरक्षक प्रतिभा राय, अनसुईया भानु, समाज सेविका प्रियंका तिवारी और आर ओम प्रकाश निर्मलकर के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बालिका गृह कोरबा वैदेही वत्सल गृह में उपस्थित बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, ऑनलाइन आवेदन, पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप, बच्चों से संबंधित कानूनी जानकारी एवं शिक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है।