बिलासपुर: बीच सड़क पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाने वाले फैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर के चुट्टू अवस्थी ने 29 जुलाई अपने और संजय दत्त के जन्मदिन पर सेलिब्रेशन करने के लिए खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा दी। अवस्थी मैं हु खलनायक के सॉंग पर नाचते हुए सड़क जाम कर दिया, जिससे एंबुलेंस को भी निकलने में मशक्कत करनी पड़ी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही थी।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // मध्य नगरी चौक में फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने के चक्कर में एक फैन को कानून तोड़ना भारी पड़ गया।
52 वर्षीय गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चित्तू अवस्थी, निवासी मध्य नगरी चौक, ने सार्वजनिक स्थान पर धूमधाम से जन्मदिन मनाते हुए सड़क पर रील और जश्न का आयोजन किया, जिससे आमजन के आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वीडियो देख पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने धारा 285 BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया और पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस का साफ़ संदेश – सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों पर अब कोई रियायत नहीं!



