बिलासपुर में बड़ा हादसा, एनटीपीसी का 60 टन वजनी टैंक गिरा, 60 मजदूर दबे; 2 की मौत…

बिलासपुर एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा हो गया है, जहां 60 टन वजनी टैंक गिरने से 60 मजदूर दब गए हैं. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एनटीपीसी सीपत में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से हड़कंप मच गया है. इस टैंक के नीचे 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना है. अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है. इसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं. इलाके में हाहाकार का माहौल है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनटीपीसी के बॉयलर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में हुआ है. जहां, एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. इस दौरान 60 टन वजही ऐश टैंक गिरने से मजदूर नीचे दब गए. घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है. राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
बड़ी लापरवाही?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुंगेली जिले के सरगांव में स्टील प्लांट की निर्माणाधीन चिमनी गिर गई थी. इस दौरान 30 मजदूर दब गए थे. जिसमें कुछ की मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना के कुछ महीने बाद सीपट में टैंक हादसा हो गया है. जो कहीं ना कहीं सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. हादसे का बाद अब सवाल यह है कि यह तकनीकी खामी थी या सुरक्षा मानकों को लेकर की गई बड़ी लापरवाही है. फिलहाल स्थानीय पुलिस और , NTPC प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.