बिलासपुर में मुन्नाभाई की तर्ज पर नकल, दो युवतियां गिरफ्तार…

बिलासपुर में सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला सामने आया है. दो छात्राएं वॉकी-टॉकी और माइक्रो कैमरा के साथ पकड़ी गईं, जो परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर कोऑर्डिनेट कर रही थीं.

बिलासपुर छत्तीसगढ़ / सब-इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सरकंडा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दो छात्राएं (मुन्नी बहनें) वॉकी-टॉकी और माइक्रो कैमरा के जरिए नकल करते पकड़ी गईं. एक छात्रा परीक्षा केंद्र के अंदर थी, जिसने अपने अंतर्वस्त्रों में कैमरा छिपा रखा था, जिसका फ्लैश बाहर बैठी उसकी दोस्त के मोबाइल पर दिखाई दे रहा था. बाहर बैठी दोस्त सवालों को देखकर गूगल पर जवाब सर्च कर रही थी और वॉकी-टॉकी के जरिए अंदर मौजूद छात्रा को बता रही थी. दो युवकों ने इस नकल का पर्दाफाश किया.
हाईटेक नकल का भंड़ाफोड़
दरअसल, बिलासपुर में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में दो मुन्नी बहनें नकल करते हुए पकड़ी गईं. उनके पास वॉकी-टॉकी और माइक्रो कैमरा समेत हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण थे. एक छात्रा परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा दे रही थी, जबकि दूसरी छात्रा बाहर से वॉकी-टॉकी के ज़रिए उसे उत्तर बता रही थी. पूरी परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा के पास से नकल उपकरण बरामद किए गए.
ऐसे हुआ पर्दाफाश
बता दें कि लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक थी. इस दौरान बिलासपुर शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा मुक्तिधाम में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. यहां एक छात्रा परीक्षा देने आई थी और बाहर उसकी दोस्त एक टेम्पो में बैठकर उसे वॉकी-टॉकी के जरिए सवालों के जवाब बता रही थी. परीक्षा दे रही छात्रा ने अपने ऊपरी कपड़ों में कैमरा छिपा रखा था. कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी दोस्त के मोबाइल पर आ रहा था. बाहर बैठी दोस्त अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखे मोबाइल पर सवाल देखकर गूगल पर जवाब सर्च कर रही थी और वॉकी-टॉकी के जरिए अंदर छात्रा को बता रही थी. इसी दौरान कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवकों विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा के दोस्त को नकल करवाते हुए पकड़ लिया.
तलाशी में मिली ये चीजें
परीक्षा दे रही लड़की अंदर कैमरा लेकर बाहर आई. अपनी दोस्त को छात्र नेताओं से घिरा देख वह घबरा गई और डर के मारे भागने लगी. उसने चिल्लाकर अपनी दोस्त को भी भागने को कहा. छात्र नेताओं ने वहां मौजूद अन्य लड़कियों और छात्राओं की मदद से परीक्षा दे रही लड़की को पकड़ लिया. उसे वापस परीक्षा केंद्र लाया गया और केंद्राध्यक्ष और परीक्षा ड्यूटी पर मौजूद लोगों को सूचित कर लड़की की तलाशी लेने को कहा गया. महिला परीक्षकों द्वारा की गई तलाशी में लड़की के अंतर्वस्त्रों पर टेप से चिपका हुआ एक कैमरा और एक माइक मिला.
जशपुर से परीक्षा देने आई थीं
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं जशपुर से परीक्षा देने आई थीं. परीक्षा देने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका पर निशान लगाकर उसे अलग रख लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



