बिलासपुर में लेफ्ट फ्री मोड़ पर वाहन खड़ी करने पर होगी सख्त कार्यवाही, इतने का लगेगा जुर्माना…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ – यातायात पुलिस ने लेफ्ट से लेफ्ट फ्री जोन पर वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की घोषणा की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में इस नई कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने साफ किया है कि अब शहर के हर चौक-चौराहे पर लेफ्ट से लेफ्ट फ्री मोड़ पर वाहन खड़ी करने पर ₹300 का चालान कटेगा। साथ ही, बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।
दरअसल, ये देखा गया है कि कई वाहन चालक बाएं मुड़ने के लिए तय लेन पर वाहन रोक देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसके समाधान के तहत नए निर्देशिकात्मक बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें उल्लंघन पर जुर्माने का स्पष्ट उल्लेख है।
यातायात पुलिस की आमजन से अपील है कि नियमों का पालन करें और लेफ्ट से लेफ्ट फ्री ज़ोन में किसी भी हाल में वाहन खड़ा न करें। ऐसा न करने पर आपको न सिर्फ जुर्माना भरना पड़ेगा बल्कि बार-बार उल्लंघन की स्थिति में लाइसेंस रद्द भी हो सकता है।
तो ध्यान रखें — ट्रैफिक नियमों का पालन करें, और शहर में सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।



