बिलासपुर रेल हादसा अपडेट ; रेल हादसे को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे की घोषणा, हेल्पलाइन नंबर भी जारी…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // मंगलवार की शाम 4:00 बजे के लगभग बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास लाल खदान में हुए गंभीर रेल दुर्घटना में मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के बीच अप्रत्याशी टकराव की घटना सामने आई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेल प्रशासन ने हादसे में प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। रेलवे ने कहा है कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और सभी प्रभावितों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस हादसे की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (commissioner of railway safety -CRS) के स्तर पर कराई जाएगी ताकि दुर्घटना के कर्म की गहन जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
हेल्पलाइन नंबर जारी…
यात्रियों और उनके परिजनों की सीधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
बिलासपुर : 7777 857 335, 78699 53330
चांपा : 80859 5 56 528
रायगढ़ : 97524 85600
पेंड्रा रोड : 82947 30162
कोरबा : 78699 53330
उसलापुर : 7777 857 338
रेल प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव दल लगातार कार्यरत हैं तथा स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम सकरी कर दिया गया है और सभी विभाग समन्वयपूर्वक काम कर रहे हैं।



