बिलासपुर हाईवे पर दौड़ी मौत की रफ्तार: 25 गायें कुचली गईं, गौरक्षकों में आक्रोश…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. रायपुर रोड स्थित नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठी 25 गायों को रौंद दिया. हादसा सिलपहरी-कराड़ और ढेका गांव के बीच हुआ.
0 बिलासपुर में एक फिर रफ्तार का कहर.
0 देर रात हाइवे पर 25 गायों को रौंदा गया.
0 इलाके में शोक की लहर, पुलिस करेगी जांच.
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. रायपुर रोड स्थित नेशनल हाईवे पर सिलपहरी, कराड़ और ढेका गांव के बीच एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठी करीब 25 गायों को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे का वक्त था और सड़क लगभग खाली थी. तभी तेज रफ्तार में आ रही एक भारी गाड़ी ने झुंड में बैठी गायों को रौंद दिया. हादसे में 19 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गायों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कई गायें गंभीर रूप से घायल भी हैं, जिनका इलाज गौसेवकों द्वारा कराया जा रहा है. जानकारी मिलते ही गौरक्षक विकास यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं को उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया.
इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक उदासीनता और कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. बता दें कि इसी हाईवे पर 15 जुलाई को भी एक वाहन ने 22 गायों को टक्कर मारी थी, जिसमें 17 की मौत हो गई थी. बावजूद इसके ना तो प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और ना ही सड़कों से बेसहारा मवेशियों को हटाने के लिए कार्यवाही की गई.



