Latest news
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार...
Blog

बुंदेली में भव्य आयुष स्वास्थ्य मेला,500 ग्रामीण लाभान्वित  16 यूनिट रक्तदान, श्री श्याम अखाड़ा परिसर में श्री बालाजी सेवा संघ ने किया आयोजन …


कोरबा // छत्तीसगढ़ शासन के आयुष विभाग के दिशा-निर्देश और जिला प्रशासन के सहयोग से श्री बालाजी सेवा संघ एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बुंदेली में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

इस मेले में बुंदेली और आसपास के लगभग 500 ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। मरीजों को दवाइयाँ वितरित की गईं और रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्त जमा किया गया, जिससे मानव सेवा की मिसाल पेश हुई।

शिविर का उद्घाटन भगवान धन्वंतरि की पूजा-आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समिति ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ,स्मृति चिन्ह  से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने की।

इस दौरान उन्होंने कहा शहरों में कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन ग्रामीण अंचल में यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे गरीबों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मिलेगी और अनेक बीमारियों का समय रहते पता चल सकेगा,जिससे समय पर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे,

विशिष्ट अतिथि और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने कहा,डॉक्टरों की टीम थकान के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा कर रही है। यह कार्य प्रशंसनीय है और भविष्य में समिति को मेरा हर संभव सहयोग मिलेगा।

मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा,डॉक्टरों के व्यवहार से आधी बीमारी दूर हो जाती है। मितानिनों को इन शिविरों में शामिल करना चाहिए, जिससे ग्रामीणों की छिपी बीमारियाँ सामने आएं और गंभीर मरीजों के लिए आगे उपचार की जानकारी भी मिले।

श्री बालाजी सेवा संघ के अध्यक्ष सचिन सिंघल ने बताया कि चार वर्ष पूर्व इसी पावन भूमि पर भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के भजन कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया था। उसी अवसर पर श्री सालासर धाम बनाने का संकल्प लिया गया था, जो अब धीरे-धीरे आकार ले रहा है।

सचिन सिंघल ने कहा मानव सेवा ही माधव सेवा है। शहरी क्षेत्रों में रोज़ाना कार्यक्रम होते हैं, लेकिन ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजन दुर्लभ हैं। इस प्रयास का लक्ष्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता से लाभान्वित करना है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने श्री श्याम अखाड़ा और श्री बालाजी सेवा संघ के योगदान को सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सराहना की।

इस आयोजन ने ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा की एक मिसाल कायम की, जहां लोगों ने न केवल उपचार लिया बल्कि रक्तदान कर मानवता की भी भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page