LETEST
Blog

बेटी ने प्रॉपर्टी के लिए पिता की करा दी हत्या,एक हत्या की जांच में दूसरी हत्या का खुला राज, जाने – कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा… देखें वीडियो

0 राजदार को मार डाला तब दूसरे षड्यंत्र का 4 साल बाद खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार.
0 बलौदा टीआई राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम को बड़ी सफलता मिली.

जांजगीर-चाम्पा-बलौदा // हत्या के एक मामले की विवेचना के दौरान पुराने दूसरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। जमीन का बंटवारा नहीं देने तथा शराब बिक्री करने पर लड़ाई- झगड़ा करने एवं शंका करने से परेशान होकर बेटी ने आपराधिक षडयंत्र कर पिता की हत्या करा दी।

बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सूचक सुरेन्द्र नारंग निवासी मधईपुर ने 08 नवम्बर 2020 को चौकी पंतोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पुल नहर पार में कोई अज्ञात पुरूष जली हालत में मृत अवस्था में पडा है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था। अज्ञात पुरूष के शव की पहचान ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में परिजनों द्वारा की गई।

ऐसे खुला राज

4 साल पुराना यह मामला तब फिर से विवेचना में आया जब बिलासपुर जिले के चकरभाठा में रहकर काम करने वाले साहिल कुमार पिता राजकुमार 24 वर्ष मूल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा की हत्या की जांच शुरू की गई। थाना चकरभाठा के अपराध क्रमांक 284/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. हत्या के प्रकरण में आरोपी राजा बाबू खुंटे ने साहिल की हत्या करना स्वीकार किया। मृतक साहिल के साथ राजा बाबू और पुरुषोत्तम चकरभाठा में काम किया करते थे। दोनों ने मिलकर 4 साल पहले जिस भूखल रोहिदास को मारा था उसके बारे में साहिल जानता था और इसका राज न खोलने के एवज में राजाबाबू को ब्लैकमेल किया करता था। इस कारण राजा बाबू ने साहिल को मार डाला। इस तरह एक हत्या के साथ दूसरी हत्या का राजफाश हुआ।

हत्या के आरोपी

जुर्म दर्ज कर फिर विवेचना की गई

बलौदा टीआई राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भूखल रोहिदास की मर्ग डायरी को पुनः जांच किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303, 201,120 बी,34 भादवि कायम किया गया। आरोपी राजाबाबू खुंटे को बिलासपुर न्यायालय से पुलिस रिमांड पर प्राप्त कर राजाबाबू खुंटे की निशानदेही पर पुरूषोत्तम खुंटे व राजिम बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

शराब में चूहामार दवा मिलाकर पिलाया, फिर पत्थर से मारा, पेट्रोल डालकर जलाया.

राजिम बाई उर्फ रजनी ने बताया कि मृतक पिता भूखल रोहिदास द्वारा जमीन का बंटवारा नहीं देने तथा शराब बिक्री करने पर लड़ाई- झगड़ा करने एवं शंका करने से परेशान होकर पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे को रूपये का लालच दिया गया। पुरूषोत्तम खुंटे व राजाबाबू खुंटे द्वारा अपने पल्सर मोटरसाइकिल से मृतक भुखल दास को बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पुल नहर पार में बैठकर भुखल रोहिदास के शराब में चूहामार दवा मिलाकर पिलाया तथा सिर में पत्थर मार कर शरीर में पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या किया। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

(1) राजा बाबू खूंटे उम्र 24 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा।

(2) पुरुषोत्तम खूंटे उम्र 28 वर्ष निवासी कुरमा थाना बलौदा।

(3) राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।

इनकी रही भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा उप निरीक्षक दिलीप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रतिभा राठौर, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, नवीन क्षत्रीय, आरक्षक श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, ईश्वर राठौर, संदीप डहरिया, दीपक जायसवाल, महिला आरक्षक करूणा खैरवार एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page