Blog

बैटरी चोरी दो के आरोपी चढ़े तोरवा पुलिस के हत्थे…

आरोपियों से कब्जे से चोरी किए गए 06 नग बैटरी एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन आई 20 कार जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.


बिलासपुर छत्तीसगढ़ (थाना तोरवा)-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रविकांत साहू निवासी दोमुहानी इंदिरा आवास थाना तोरवा बिलासपुर द्वारा दिनांक 04.03.25  को अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के ट्रैक्टर  तथा ग्राम के अन्य व्यक्तियों के भी  ट्रैक्टर से  बैटरी  चोरी  कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी  रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया जिसकी सूचना तत्काल जिले के  पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे  जिसके परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे ) के मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए बैटरी की पता तलाश की जा रही थी जो इसी  क्रम में  वाहनों को चेकिंग के दौरान कार आई 20 कार क्रमांक सी जी 12 ए वाय 0414 को चेक किया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम  1.मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल कलीम उम्र 22 साल पता ट्रांसपोर्ट नगर चिमनी भट्टा मस्जिद के पीछे थाना मानिकपुर जिला कोरबा2. एस. कामेश पिता शिव लाल प्रसाद उम्र 23 साल पता पोड़ी बहार कोसाबाड़ी थाना रामपुर जिला कोरबा बताए जिनके कार की तलाशी लेने पर विभिन्न  वाहनों के कुल 02 नग बैटरी मिलने पर पूछताछ की गई पूछताछ पर अपनी कार में घूमने कोरबा से बिलासपुर आना तथा सुनसान स्थान में खड़े वाहनों से बैटरी निकाल कर घटना से दूर छिपाकर रख देना तथा ग्राहक मिलने पर बेच देना बताए । आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग बैटरी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन आई 20 कार क्रमांक सी जी 12 ए वाय 0414 जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैl

नाम आरोपी
1.मोहम्मद जाहिद पिता अब्दुल कलीम उम्र 22 साल पता ट्रांसपोर्ट नगर चिमनी भट्टा मस्जिद के पीछे थाना मानिकपुर जिला कोरबा
2. एस. कामेश पिता शिव लाल प्रसाद उम्र 23 साल पता पोड़ी बहार कोसाबाड़ी थाना रामपुर जिला कोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button