भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर // डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर थाना-चौकी प्रतापपुर की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में दो मोटर सायकल और तीन मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। यह कदम नशा कारोबार और अवैध ड्रग्स पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है। दिनांक 22.09.2025 को प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन लोग पोड़ी चौक के पास ग्राहकों की तलाश में नशीली इंजेक्शन लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:
संतोष पाल उर्फ बिल्ला, पिता स्व. नन्दूपाल, उम्र 22 वर्ष, ग्राम कृष्णनगर (धमनी), थाना त्रिकुंडा, जिला बलरामपुर।
बबलू राजवाड़े, पिता टेमसाय, उम्र 19 वर्ष, ग्राम करौदा बस्ती जरही, थाना भटगांव।
अनिल सिंह, पिता स्व. रामाशंकर सिंह, उम्र 19 वर्ष, ग्राम करौंदा।
बरामद सामग्री और बाजार मूल्य
अधिकारियों ने आरोपियों के कब्जे से कुल 180 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किए। इसमें 90 नग एविल इंजेक्शन और 90 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन शामिल हैं। इनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई गई है। इसके अलावा, तीन मोबाइल फोन और दो मोटर सायकल भी पुलिस ने जप्त किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जिला प्रशासन की कठोर नीति का उदाहरण है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रतापपुर के थाना प्रभारी अमित कौशिक के नेतृत्व में टीम सक्रिय रही। टीम के अन्य सदस्यों में शामिल थे। एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक रविशंकर चौबे, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामदयाल राठिया, अपील चौधरी और सत्य नारायण सिंह, इन अधिकारियों की तत्परता और गहन जांच के कारण ही आरोपी मौके से गिरफ्तार किए जा सके और नशीली दवाओं की बरामदगी संभव हो सकी।
सूरजपुर पुलिस लगातार नशा कारोबार पर निगरानी रख रही है। डीआईजी और एसएसपी के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस टीमों को नियमित रूप से नशा विरोधी अभियान चलाने के लिए सक्रिय किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार और अवैध इंजेक्शन बिक्री को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



