मवेशी खुला छोड़ने को लेकर विवाद टंगिया से किया प्राणघातक हमला,चार आरोपी गिरफ्तार…

बेमेतरा छत्तीसगढ़ // मंगलवार को बेमेतरा पुलिस ने टंगिया से एक युवक के ऊपर हमला करने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें पिता व उसके तीन बेटे शामिल है। मामला बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्ही का है। बेरला एसडीओपी विनय कुमार ने बताया कि प्रार्थी जागेश्वर टंडन उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्ही ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसके अपने आवेदन में बताया कि 24 अगस्त की रात करीब 8 बजे घर के सामने अपने बड़े भाई संतोष टंडन व गांव के लोगो के साथ आपस में मवेशी खुला छोड़ने की बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी समय गांव का घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू, अपने बड़े लड़के गोवर्धन साहू के साथ मवेशी की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिए। जागेश्वर व संतोष टंडन को जाति सूचक बोलकर मारपीट शुरू कर दिए। हाथ में रखे लोहे के टंगिया से हत्या करने की नियत प्राण घातक हमला कर दिया। इससे संतोष टंडन को गंभीर चोट आई। आनन-फानन में सरकारी अस्पताल बेरला लेकर गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 109,3(5) भारतीय न्याय संहिता व 3(1)(X), 3(2)(V) एसटी/एससी एक्ट अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया गया।जांच के दौरान घनश्याम ऊर्फ बल्लू साहू पिता सालिक राम साहू उम्र 55 व इसके तीन बेटे गोपाल साहू उम्र 31, नीतेश ऊर्फ रवि साहू उम्र 25, गोवर्धन साहू उम्र 34 सभी निवासी कुम्ही थाना बेरला को 25 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आज मंगलवार 26 अगस्त को कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।