LETEST
Blog

महिलाओं से आभूषण लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान खरीदने वाला भी गिरफ्तार…

बलरामपुर में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो दिनदहाड़े महिलाओं से सोने की बालियां छीनते थे। लुटेरों की पहचान मोनू सोनी और उत्सव सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने लूटे गए आभूषण खरीदने वाले राजू सिंह को भी पकड़ा है। आरोपियों के पास से लूट की बालियां और मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में पता चला कि बालियां 5500 रुपये में बेची गई थीं।

बलरामपुर छत्तीसगढ़ // दिनदहाड़े राह चलती महिलाओं के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों की पहचान पुरैनिया तालाब टेढ़ी बाजार निवासी माेनू सोनी व कालीथान गांव के महेश्वर दत्त सिंह कालोनी निवासी उत्सव सिंह के तौर पर हुई। महिलाओं से लूटे गए आभूषणों को खरीदने वाले नई बाजार निवासी राजू सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास लूट की दो कान की बाली समेत दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते 17 अगस्त को हरैया के सुल्ताना सिकंदरबोझाी गांव निवासी कौशल नाथ तिवारी ने नगर कोतवाली में सूचना दी कि मुहल्ला पहलवारा स्थित टीटू टाकिज के पास से बाइकसवार दो युवक उनकी बेटी के कान से सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। 18 अगस्त को देहात के खगईजोत गांव निवासिनी मिथलेश शुक्ला ने नगर कोतवाली में सूचना दी कि वह 13 अगस्त को ई-रिक्शा से अपनी बहन से मिलने बलरामपुर जा रहीं थीं।

महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय के पास बाइकसवार दो अज्ञात बदमाश उनके कान की बाली छीनकर भाग गए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने छानबीन शुरू की। सीसी कैमरे की फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मोनू सोनी व उत्सव सिंह प्रकाश में आए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गेल्हापुर मार्ग स्थित सुआंव नाला से गिरफ्तार कर लिया। दोनों द्वारा लूटे गए आभूषण को खरीदने वाले राजू सोनी को परेड ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नंदकेश तिवारी, शिवलखन सिंह, सूर्या शर्मा व रमन कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

5500 में बेची थी सोने की बाली
मोनू सोनी व उत्सव सिंह ने पूछताछ में बताया कि मिथलेश शुक्ला से छीनी गई सोने की बाली को राजू सोनी को 5500 रुपये में बेचा था। टीटू टाकिज के पास से लूटी गई बाली को बेचने जा रहे थे। राजू सोनी परेड ग्राउंड पर उनका इंतजार कर रहा था। इसी बीच पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page