Latest news
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार...
Blog

मामूली सी एक्सीडेंट पर ऑटो चालक और उसके परिवार से घर घुसकर युवकों ने की मारपीट महिला और पुत्र घायल… देखें वीडियो

शिकायत करने थाने में पहुंची महिला हुई बेहोश, पुलिस ने इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल.

मारपीट की शिकायत करने रविवार रात को मानिकपुर चौकी पहुँची महिला थाना परिसर में बेहोश होकर गिर गयी। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला चौकी में दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि 8 से 10 युवको ने घर में घुसकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत करने चौकी पहुंची थी।

कोरबा छत्तीसगढ़ // मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में रविवार की रात एक ऑटो चालक और उसके परिवार पर करीब 8 से 10 हमलावरों ने घर में घुस कर हमला किया। हमले में ऑटो चालक रमाकांत की पत्नी और उसका पुत्र घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने जब शोर शराबा सुना तो बाहर निकले जिसके बाद बदमाश भाग निकले।

मानिकपुर चौकी क्षेत्र मुड़ापार शांति नगर मोहल्ला की निवासी ऑटो चालक रमा कान्त की पत्नी ने बताया कि रविवार की रात परिवार के साथ घर पर बैठी थी। इसी दौरान करीब 8 से 10 युवक घर में घुस गए। और ऑटो से एक्सिडेंट हुआ है कहकर पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। जिसमें ऑटो चालक की पत्नी और उसका पुत्र को युवकों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट होते देख मोहल्ले के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित ऑटो चालक के परिवार और मोहल्ले वासियों बड़ी संख्या में मानिकपुर चौकी पहुँच कर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत पर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। ऑटो चालक के विरुद्ध 185 की कार्रवाई की गई है। और मारपीट के मामले में (1)प्रियल दत्त श्रीवास्(2) रवि कुमार श्रीवास(3) इस्लाम एवं अन्य के विरुद्ध धारा 333,296,115(2),351(2)3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

मारपीट से घायल ऑटो चालक की पत्नी और पुत्र
महिला को अस्पताल भिजवाते चौकी प्रभारी
नवीन पटेल, चौकी प्रभारी मानिकपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page