मामूली सी एक्सीडेंट पर ऑटो चालक और उसके परिवार से घर घुसकर युवकों ने की मारपीट महिला और पुत्र घायल… देखें वीडियो

शिकायत करने थाने में पहुंची महिला हुई बेहोश, पुलिस ने इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल.
मारपीट की शिकायत करने रविवार रात को मानिकपुर चौकी पहुँची महिला थाना परिसर में बेहोश होकर गिर गयी। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला चौकी में दिये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया कि 8 से 10 युवको ने घर में घुसकर मारपीट की है। जिसकी शिकायत करने चौकी पहुंची थी।

कोरबा छत्तीसगढ़ // मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर में रविवार की रात एक ऑटो चालक और उसके परिवार पर करीब 8 से 10 हमलावरों ने घर में घुस कर हमला किया। हमले में ऑटो चालक रमाकांत की पत्नी और उसका पुत्र घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने जब शोर शराबा सुना तो बाहर निकले जिसके बाद बदमाश भाग निकले।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र मुड़ापार शांति नगर मोहल्ला की निवासी ऑटो चालक रमा कान्त की पत्नी ने बताया कि रविवार की रात परिवार के साथ घर पर बैठी थी। इसी दौरान करीब 8 से 10 युवक घर में घुस गए। और ऑटो से एक्सिडेंट हुआ है कहकर पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। जिसमें ऑटो चालक की पत्नी और उसका पुत्र को युवकों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट होते देख मोहल्ले के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों को आता देख युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित ऑटो चालक के परिवार और मोहल्ले वासियों बड़ी संख्या में मानिकपुर चौकी पहुँच कर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत पर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है। ऑटो चालक के विरुद्ध 185 की कार्रवाई की गई है। और मारपीट के मामले में (1)प्रियल दत्त श्रीवास्(2) रवि कुमार श्रीवास(3) इस्लाम एवं अन्य के विरुद्ध धारा 333,296,115(2),351(2)3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।