मुंगेली में गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : 19 मवेशियों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ मुंगेली // मुंगेली पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे 19 मवेशी और एक ट्रक जब्त किया है। जब्त किए गए सामान की कीमत 15.95 लाख रुपए है।
मुखबिर की सूचना पर जरहागांव पुलिस ने मोतिमपुर की तरफ से आ रहे एक माजदा ट्रक को सेमरचुवा गांव के पास रोका। ट्रक में 9 भैंस और 10 भैंसा भरे हुए थे। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
चार आरोपी हिरासत में
पुलिस ने जांच के बाद चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इनमें संजय टंडन (40), राजेश टंडन उर्फ पिंटू (32), बलम उर्फ परमेश्वर (26) और दशरूराम उर्फ बुचई (45) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने मवेशी तस्करी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।