मुंगेली में नसा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 6 आरोपियों को पकड़कर शहर में घुमाया, नारे लगवाये- हम हैं नशा के सौदागर, हमसे बचिए…

छत्तीसगढ़ मुंगेली // मुंगेली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के किला निर्देश पर सिटी कोतवाली, जरहा गाँव थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में दाउपारा चौक के जाकिर खान, केशव पुर के सोनू डांडे और अनिल खरसवां, खर्रीपारा के विष्णु वैष्णव और झझपुरी खुर्द जरहा गाँव के किशोर ध्रुव एवं अमित साहू शामिल हैं। ये सभी ब्राउन शुगर,नाइट्रा,गांजा का अवैध कारोबार करते थे।
पुलिस ने आरोपियों को शहर में घुमाया
पुलिस ने इन आरोपियों को शहर में घुमाया और उनसे नारे लगवाए- हम हैं नशा के सौदागर, हम से बचिए और अपने बच्चों को भी बचाइए। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जनता से अपील की है। कि नजारा करने वालों और तस्करों की जानकारी नसा मुक्ति हेल्प लाइन 1933 पर दें। पुलिस पहल अभियान के तहत स्कूल कॉलेज में बच्चों और गांव गांव में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रही है। चलित थाने के जरिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।