मुख्यमंत्री साय की पहल से आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिला रायपुर भ्रमण का अवसर…

नारायणपुर छत्तीसगढ़ // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजनांतर्गत नियद नेल्लानार के युवाओ को शैक्षणिक व बौद्धिक रायपुर भ्रमण योजना शुरू की गई है। इसी क्रम में 2 सितम्बर को जिले के 100 आत्मसमर्पित माओवादियों को रायपुर भ्रमण हेतु बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एडीएम डॉ. सुमित गर्ग, एसडीएम ओरछा, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर ने हरी झंडी दिखाकर नारायणपुर से निमोरा रायपुर के लिए बस द्वारा रवाना किया। 03 एवं 04 सितम्बर को रायपुर में विशेष वाहन में रायपुर भ्रमण करवाया जाएगा।
आत्मसमर्पित माओवादियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि सुदूर अंचल और अंधकारमय जीवन से निकलकर हमें रायपुर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण करने का सौभाग्य मिलेगा। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से रायपुर भ्रमण करने का सपना पूरा हो रहा है।
योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए पूरा पैकेज प्रदान किया जा रहा है, जिसमें यात्रा, ठहरने, कपडे़, बैग, जूता और भोजन की व्यवस्था शामिल है। इसके अलावा भ्रमण के दौरान सुरक्षा कर्मीए टूर एस्कॉर्ट और चिकित्सकों का दल भी साथ रहेगा। इस अवसर पर नोडल अधिकारी सह जिला रोजगार अधिकारी एम.एल. अहिरवार भी उपस्थित थे।