मोटरसाइकिल चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,4 आरोपियों से चार बाइक जप्त, कई चोरियों का खुलासा…

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / अकलतरा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल में भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि निर्मलकर 21 वर्ष, निकेश निषाद 20 वर्ष, सुमित सतनामी 20 वर्ष एवं मुकेश चौबे 23 वर्ष सभी अकलतरा निवासी हैं। प्रकरण का खुलासा उसे समय हुआ जब पचरी दलहा निवासी चंद्र कुमार पटेल की मोटरसाइकिल HF Deluxe 15 जुलाई को रात में उसके घर की बाउंड्री से चोरी हो गई थी। मामले में अकलतरा थाना में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 331(4)305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। साइबर सेल की सहायता से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने बिलासपुर मंगला चौक, कोरबा , पचरी दलहा आदि स्थानों से विभिन्न मॉडल की मोटरसाइकिल चोरी की थी। मुख्य आरोपी रवि निर्मलकर ने बताया कि उसने अपने तीन दोस्तों को मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने भेजा था। पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक निर्माण पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र क्षत्रिय,कमल क्षत्रिय, अजीत राज और साइबर सेल जांजगीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।