यातायात पुलिस कर्मियों ने खुद कर दी सड़क के गड्ढों की मरम्मत…

शिमला-धर्मशाला हाईवे पर घुमारवीं में लोगों को हो रही थी परेशानी,लोगों ने जताया पुलिस कर्मचारियों का आभार।
बिलासपुर छत्तीसगढ़ // घुमारवीं शहर के बीचो-बीच गुजरने वाले शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े गड्ढों को यातायात पुलिस कर्मियों ने खुद ही भर दिया। लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए घुमारवीं में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने यह कार्य किया, जिसके लिए लोगों ने पुलिस का आभार जताया।
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राजमार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे, जिनमें पानी भर जाने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी खतरे का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन चालक इन गड्ढों की वजह से गिरकर घायल हो रहे थे और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सड़क की दशा सुधारने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई न होने से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस कर्मचारियों ने अपनी नियमित ड्यूटी से आगे बढ़कर स्थानीय स्तर पर ही गड्ढों को भरने का जिम्मा उठाया। यह कार्य न केवल उनकी कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस केवल यातायात व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति भी उतनी ही संवेदनशील है। स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस कर्मचारियों की इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि जब संबंधित विभाग समय पर कार्य नहीं कर पाया तो पुलिस कर्मियों ने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए जनता को राहत पहुंचाने का काम किया।