LETEST
Blog

रजगामार क्षेत्र में दिखा हरे रंग का सांप bamboo Pit Viper, प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने कहा ऐसा सांप पहली बार देखा, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यु… देखें वीडियो

कोरबा छत्तीसगढ़ – जंगल से लगे राजगामार क्षेत्र में उस समय लोग हक्के बक्के रह गए जब उन्होंने खपरे के घर में एक जगह हरे रंग का सांप दिखाई दिया, जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ने लगी पर साथ ही जहरीला होने की संभावना से लोगों ने उसको छेड़ने की कोशिश नहीं किया और उसकी जानकारी रेस्क्यु टीम को देना ज्यादा बेहतर समझा जिसके लिए स्थानीय व्यक्ति नारायण केवट ने तत्काल इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया फिर जितेंद्र सारथी अपने टीम के सदस्य विक्की प्रजापति, तरुण भारती, अभय चंद्रा के साथ उस घर में पहुंचे और बताया कि यह Bamboo Pit Viper हैं जिसको स्थानीय भाषा में सुवा सांप या बॉस वाला सांप बोलते हैं जो जहरीला होता हैं, यह सांप पहले भी कई बार मिल चुका हैं फिर बड़ी सावधानी से पहले सांप को नीचे उतारा गया और थैले में डाला गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया फिर उसे सुरक्षित प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया ।

Bamboo Pit Viper
स्थानीय भाषा – (सुवा सांप, बॉस वाला सांप)

यह विषैला साँप है, लेकिन इसका विष प्रायः घातक नहीं होता,यह बाँस के जंगलों, झाड़ियों और पेड़ों में रहना पसंद करता है,इसका रंग हरा होने से यह आसानी से पौधों में छिप जाता है,आँखों के पास मौजूद पिट (संवेदी अंग) इसे शिकार की गर्मी महसूस करने में मदद करते हैं,यह मुख्यतः मेंढक, छिपकली, छोटे पक्षी और चूहों का शिकार करता है,काटने पर तीव्र दर्द, सूजन और जलन हो सकती है, पर सामान्यतः मौत का खतरा कम रहता है,इसका स्वभाव रक्षात्मक होता है और यह तभी काटता है जब खुद को खतरे में महसूस करता हैं।

रेस्क्यू करते जितेन्द्र सारथी
वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page