रात्रि में रास्ता रोक कर 7,8 आरोपियों द्वारा मारपीट व लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, आरोपी से नगद रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त…

कोरबा छत्तीसगढ़ (थाना बालको नगर) // दिनांक 16.08.2025 को रात्रि लगभग 11:40 बजे प्रार्थी चन्द्रभवन यादव अपने दोस्तों दिलबोध यादव एवं सरवन सिंह के साथ स्कूटी (क्रमांक CG 12 BQ 4524) से पेट्रोल लेने पॉलीटेक्निक कॉलेज रूमगड़ा स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था। रास्ते में हवाई पट्टी गुप्ता होटल मोड़ के पास 03 मोटरसायकल में सवार लगभग 07–08 अज्ञात युवकों ने प्रार्थी व उसके साथी को रोककर नगदी व मोबाइल लूटे ।
7-8 आरोपीयो ने प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की, जिससे चन्द्रभवन यादव, दिलबोध यादव एवं सरवन सिंह को चोटें आईं। लुटेरों द्वारा प्रार्थी से 1500 रुपये नगद, सरवन सिंह से मोबाइल रेडमी 9 प्राइम व 1200 रुपये नगद, तथा दिलबोध यादव से 3000 रुपये नगद लूट कर ले गया।
घटना मारपीट के दौरान एक हमलावर का चेहरा कपड़ा गिरने से खुला, जिसे पीड़ितों ने पहचान लिया कि वह दीपक मरावी निवासी प्रगतिनगर दर्री का रहने वाला है।
पुलिस कार्यवाही घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगणो को दे प्राप्त दिशा-निर्देश पर
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बालकोनगर पुलिस की तीन टीम बनाकर अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 310(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। विवेचना के दौरान आरोपीयो की पतातलाश मे आरोपी दीपक मरावी मिला जिसे हिरासत मे ले कर पुछताछ कर अन्य आरोपीयो नाम पता कर टीम अन्य आरोपी की पता तलाश मे रवाना हो गए आरोपी दीपक मरावी से पूछताछ कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक CG 12 BN 8392 तथा 700 रुपये नगद जब्त किया गया।
मामला अपराध अजमानतीय होने से आरोपी दीपक मरावी पिता दिनेश कुमार मरावी उम्र 26 वर्ष निवासी – 03 नंबर गेट, प्रगतिनगर दर्री, थाना दर्री, जिला कोरबा को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ अधिकारीगण व मौके मे पहुँचे नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस निरी• अभिनवकांत सिंह, सह•उप•निरी माखनलाल,अजय,इमरान,आर• कृष्णा, सुजीत,शिव के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे विशेषयोगदान रहा शेष फरार आरोपी की पतातलाश की जा रही है शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।