Blog
रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! इस जगह मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ते की जांच जारी…

एयरपोर्ट पर लावारिस बैग मिलने से सनसनी.
आगमन गेट के पास मिला लावारिस बैग.
CISF की बम डिस्पोजल टीम मौके पर.
रायपुर छत्तीसगढ़ // स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज अचानक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। आगमन गेट के पास उबर टेक्सी काउंटर के समीप यह संदिग्ध बैग पाया गया जिससे सुरक्षा एजेंसियों की तुरंत सतर्कता बढ़ गई।
मौके पर तुरंत सीआईएसएफ की बम डिस्पोजल टीम बुलाकर जांच-पड़ताल की गई। सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र को घेर कर बैग की जांच की ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
पुलिस ने बताया कि मामला माना थाना इलाके का है और जांच जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट के अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई है।



