रायपुर में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, महिला गिरफ्तार…

रायपुर छत्तीसगढ़ // राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना राखी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर ग्राम गनौद की एक महिला के घर से 638 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी महिला उमा बाई भट्ट (उम्र 57 वर्ष, पति टेकराम भट्ट, निवासी ग्राम गनौद, थाना राखी, जिला रायपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना राखी में पदस्थ सउनि पुरुषोत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनौद निवासी उमा बाई अपने घर में अवैध रूप से गांजा बेच रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए टीम गठित की। टीम में आरक्षक किशन बंजारे, खुबचंद बांधे, महिला आरक्षक प्रीति सिदार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
पुलिस टीम गवाहों और तौलकर्ता के साथ उमा बाई के घर पहुंची। तलाशी से पहले पंचनामा तैयार किया गया और आरोपी को कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो बर्तन रखने के पाटे के नीचे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मिली, जिसमें गुलाबी रंग के पॉलीथिन थैले में गांजा छुपाकर रखा गया था। गवाहों की मौजूदगी में बरामद पदार्थ की जांच की गई। गवाहों ने पदार्थ को सूंघकर, रगड़कर और जलाकर यह पुष्टि की कि वह गांजा ही है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल करने पर 638 ग्राम गांजा का वजन पाया गया। पुलिस ने इसे जब्त कर सील बंद किया और पंचनामा तैयार किया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 3000 रुपये बताई गई है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी उमा बाई से गांजा रखने और बेचने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा, तो उसने लिखित में जवाब दिया कि उसके पास कोई अनुमति या लाइसेंस नहीं है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख), NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जप्त मादक पदार्थ को सुरक्षित मालखाने में जमा कराया। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया।
लगातार हो रही कार्रवाई
नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर को कार्रवाई की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। खासकर ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित अभियान चलाया जा रहा है।
रायपुर पुलिस की सख्ती
रायपुर पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में गांजा और नशे के अवैध कारोबार से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि रायपुर पुलिस नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में और भी अभियान चलाकर ऐसे आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा।