रायपुर में पास्टर ने किया महिला से रेप, राजधानी के इन इलाकों में करता था धार्मिक सभा, गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पास्टर ने जिस महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया है वह महिला भी शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि पास्टर ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।
रायपुर छत्तीसगढ़ // राजधानी रायपुर में एक शादीशुदा पास्टर ने एक महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पास्टर ने जिस महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया है वह महिला भी शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि पास्टर ने महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी पास्टर कचना और सड्डू क्षेत्र में धार्मिक सभा करता था। रेप के मामले में टिकरापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पास्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के झांसे में लेकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया.
राजधानी रायपुर में दुष्कर्म का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । इस मामले में पुलिस ने एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । अब तक सामने जानकारी के मुताबिक एक शादीशुदा महिला को अपने झांसे में लेकर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया है।
पति से होने वाले विवाद को लेकर परेशान थी महिला.
यह मामला रायपुर के टिकरापारा इलाके का है। एक शादीशुदा महिला को अपने झांसे में लेकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला अपने पति से होने वाले विवाद को लेकर परेशान थी। आरोपी ने महिला को अपनी बातों में फंसाकर सब कुछ ठीक कर देने का भरोसा दिया। आरोपी ने महिला के साथ रिश्ते बनाए।
हिमांशु सागर नाम का यह शख्स रायपुर के कचना और सड्डू इलाके में धार्मिक सभाएं लेता है, पास्टर का काम करता है। जिस महिला के साथ इसने संबंध बनाए उसे जब यह पता चला कि पास्टर शादीशुदा है और उसे धोखा दे रहा था। तब मामला थाने पहुंचा।