रायपुर: सट्टा पट्टी खिलाते एक आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी व सट्टा सामग्री जब्त…

रायपुर छत्तीसगढ/गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करते एक सटोरिया गिरफ्तार हो गया है। निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल गोबरा नवापारा के नेतृत्व में जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालो पर लगाम लगाने कि नियत से गाडापारा गणेश नगर रंगमंच के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है।
जिस सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा-पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित करते एक व्यक्तिय को पकड़ा गया, पूछताछ में अपना नाम गणेश बघेल बताया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी नगदी रकम 1800/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 286/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 क अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल आरक्षक 25 54 कशान रजा आरक्षक 467 हुलास साहू की अहम् भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी/ गणेश बघेल पिता स्वर्गीय दिलीप बघेल उम्र 25 साल सकिंग गणेश नगर गाड़ा पर थाना गोबर नवापारा जिला रायपुर।


