लिफ्ट देने के बहाने मोबाइल झपट्टामारी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त, मोबाइल बरामद…

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनांक 11.06.25 को शाम करीबन 07.30 बजे बच्चो के साथ पैदल अकलतरा तरफ से पोडीदल्हा जा रही थी तभी आरोपी करण यादव महिला को जाते देख उसके पास आकर पूछा कहां जा रही हो तो पीड़िता बोली की पोडीदल्हा तरफ जा रही हूं तब आरोपी के द्धारा बोला की उसी तरफ जा रहा हूं तुम लोगो को छोड दूंगा प्रार्थिया उसके ऊपर विश्वास कर उसके साथ अपने दोनो बच्चो के साथ बैठकर पोडीदल्हा तरफ जा रहे थे कि आरोपी करण यादव रास्ते मे ही मो.सा का पेट्रोल खतम हो गया है कहकर मो.सा वही पर खडी कर दी तब प्रार्थिया वहां से मोटर सायकल से उतरकर रात्रि होने से मोबाईल का टार्च को जलाकर अपने बच्चे के साथ जा रही थी थोडी दूर आगे बढी तो आरोपी करण यादव द्वारा पीड़िता द्वारा हाथ में पकड़े मोबाईल को झपटमारी कर भाग गये की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 253/25 धारा 304(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
⏩ झपटमारी प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी करण यादव को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर झपटमारी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 304(2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी करण यादव पिता भागीरथी यादव उम्र 23 वर्ष साकिन पोडीभाठा अकलतरा जिला जांजगीर चांपा
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, सउनि बी.पी. खाण्डेकर, प्रआर. शरीफुददीन, आर. राजेन्द्र कहरा का योगदान सराहनीय रहा।



