लिफ्ट लेकर मारपीट कर मोटर साइकल की लूट, अरमान खान गिरफ्तार,1 अन्य साथी की तलाश जारी…

सक्ती छत्तीसगढ़ ( थाना सक्ती ) // जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूटपाट का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस शिकायतकर्ता अमित कुमार सिदार निवासी गढ़गोढ़़ी का दिनांक 26.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 11 ए.एन 6028 से ग्राम मसानिया कला राशन सामान खरीदने गया था और राशन खरीद कर वापस अपने गांव गढ़गोढ़ी आ रहा था कि जैसे ही मसानिया हाईवे चौक के पास पहुंचा था कि उसी समय वहां पर खड़े अरमान खान और उसके एक दोस्त ने इससे लिफ्ट मांगा तब प्रार्थी अपनी मो0सा0 में दोनों को पीछे तरफ बैठाकर जा रहा था तभी मसानिया कला और पालगाड़ा के बीच सुनसान जगह पर रोकने के लिए बोले जिससे प्रार्थी मोटरसायकल को रोक दिया तब अरमान खान ने प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये मारपीट करने लगा जिससे प्रार्थी मोटरसायकल सहित जमीन पर गिर गया तथा मोटरसाइकिल को लेने के लिए उठा तो मोटरसाइकिल के हैंडल पकड़ लिये और प्रार्थी के दोनों हाथ को पीछे से पकड़ लिये और अरमान खान ने मोटरसायकल को प्रार्थी से जबरदस्ती लूटकर उसके साथी को मोटरसायकल में पीछे बैठाकर भाग गए। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में फरार आरोपी अरमान खान एवं उसके साथी का पता तलाश किया जा रहा था जो आज दिनांक 28.08.2025 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये उपरोक्त लूट गये मो0सा0 को शराब भट्टी सक्ती में तालाब के पास छुपाकर रखना बताया जिसके बताये अनुसार उपरोक्त मो0सा0 को बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी अरमान खान पिता सलीम खान उम्र 22 वर्ष वार्ड नंबर 4 बाजारपारा सक्ती कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से अप.क्र. 300/2025, धारा-309(6), 111, 296, 111, 296, 3(5) बीएनएस के तहत गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा उसके एक अन्य फरार साथी की शीध्र पता तलाश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्र.आर. संजीव शर्मा, विनोद कंवर, आर. यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।