Latest news
KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल... देवर ने बीच सड़क में भाभी को दौड़ाया, फिर चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार... शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, जेल में हंगामा कर फंसे...
Blog

विश्व के प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ में राजस्थान के डॉ. हीरा मीणा व पति डॉ. मीणा का हुआ आगमन, शक्ति पीठ में पूजा कर लिए आशीर्वाद…

कोरबा छत्तीसगढ़ // आज दिनांक 6/8/2024 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ में राजस्थान से डॉक्टर श्रीमती हीरा मीणा जी एवं उनके पति श्री डॉक्टर मीणा जी का आगमन हुआ। उन्होंने अपने आगमन में शक्तिपीठ के पुरखा शक्तियों का सेवा पूजन कर शक्तिपीठ के सभागार में जंगों मातृशक्ति संघ आदिवासी शक्तिपीठ के मातृ शक्तियों के द्वारा अपने पारंपरिक रूढ़िजन्य प्रथा के आधार पर अभिनंदन किया। हर्ष का विषय है की उपरोक्त दोनों शख्सियत आदिवासी समाज के सबसे बड़े सामाजिक नेतृत्व एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। आज वह राजस्थान से चलकर शक्तिपीठ दर्शन हेतु आए शक्तिपीठ में आकर उन्होंने शक्तिपीठ के पदाधिकारी से मिलकर बहुत आनंदित हुए। साथ ही शक्तिपीठ में चलाए जा रहे कार्यक्रमों जिसमें शिक्षा के प्रति जागरूकता स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता सहित संपूर्ण आदिवासियों में वैचारिक समानता कर एकता का जो मशाल शक्तिपीठ के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा शक्तिपीठ जो कार्य कर रहे है वह कार्य आज की तारीख में पूरी दुनिया में कोई नहीं कर रहा है। पूरे समाज को एक कर हर तरह के समस्याओं का निदान बच्चों को निशुल्क आवासीय छात्रावास देकर शिक्षा के प्रति लगातार जागरूकता एवं वर्ष 2011 से लेकर 2025 तक शक्तिपीठ में रहकर 44 बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर आज अलग-अलग तरह के नौकरी पाकर अपनी अपने परिवार सहित समाज का भी बेहतर सेवा कर रहे हैं। उनके संबंध में जानकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई शक्तिपीठ के द्वारा चलाए जा रहे हैं बच्चों की कैरियर गाइडलाइंस एवं चलाए जा रहे कोचिंग सेंटर एवं कमर्शियल परिसर बनाकर समाज के लोगों को व्यवसाय से जोड़ने का काम को भी बखूबी सराहा डॉक्टर श्रीमती हीरा मीणा ने अपने उद्बोधन में बहुत सारी संवैधानिक जानकारियां रुनिजनी परंपरा कस्टमरी लॉ एवं अपने पूर्वज योद्धाओं और आदिवासी समाज के वर्तमान परिवेश पर उन्होंने गहन बातें गंभीरता पूर्वक रखा उनके साथ आए उनके पति डॉक्टर मीणा जी ने भी अपनी उद्बोधन में हर तरह की बातों को राजनीतिक जागरूकता शैक्षणिक जागरूकता एवं आर्थिक जागरूकता पर अपनी बेहतरीन व्याख्यान दी साथ में शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने शक्तिपीठ के संबंध में एवं शक्तिपीठ क्यों बनाया गया और इसकी आवश्यकता क्या थी और शक्तिपीठ के भूत भविष्य वर्तमान में किए जाने वाले कार्यों का जिक्र किया और भविष्य में उन्होंने कहा यह विरासत हम सहेज कर अपनी नई पीढ़ी को तैयार कर आने वाले समय की मजबूत आदिवासियों की बुनियाद उनकी रूढ़िजन्य परंपरा रीति रिवाज विशिष्ट शैली सांस्कृतिक पहचान को अमूल धरोहर के रूप में सहेज कर नीति निरंतर बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।

अंत में  जंगों रायतार मातृशक्ति संघ की संरक्षक श्रीमती सुमन मित्रा नेताम ने आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन की घोषणा की उपरोक्त अवसर पर   जंगों रायतार मातृशक्ति संघ के अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण राजेश मांझी कोषाध्यक्ष श्रीमती रमाराज  सहित मातृशक्ति पदाधिकारीB मौजूद रहे उपरोक्त कार्यक्रम को संचालन श्री निर्मल सिंह राज उपाध्यक्ष शक्तिपीठ ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page