शंकर नगर में रौनक ज्वेलर्स से सोने की 3 चेन लूटने वाले 4 अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार…

महाराष्ट्र के नागपुर से आकर दुकान में ग्राहक बनकर 03 सोने की चेन लूटकर हुए थे फरार…
लुटेरों ने दुर्ग से दो दुपहिया चोरी कर रायपुर आकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम…

रायपुर छत्तीसगढ़ / राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में स्थित रौनक ज्वेलर्स से दिनदहाड़े हुई सोने की चेन लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो महाराष्ट्र के नागपुर से रायपुर आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों ने सबसे पहले दुर्ग जिले से दो दुपहिया वाहन चुराए। इसके बाद वे रायपुर पहुंचे और ग्राहक बनकर शंकर नगर स्थित रौनक ज्वेलर्स में दाखिल हुए। मौका पाकर उन्होंने तीन सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। लुटेरों ने लूटी गई तीन में से दो सोने की चेन को एक गोल्ड लोन कंपनी में गिरवी रखकर नकदी हासिल कर ली थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान यह चेन बरामद कर ली है।
इस लूटकांड की शिकायत खम्हारडीह थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। एसएसपी रायपुर ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अन्य राज्यों में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी
(01) जय पाटिल उर्फ बाबी पिता राजेश पाटील उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटगी कला थाना रामनगर गोंदिया महाराष्ट्र। वर्तमान पता जरीय पटका बुध विहार थाना जरीय पटका जिला नागपुर महाराष्ट्र।
(02) राहुल सुखचंद टिल्लरे पिता सुख चंद टिल्लरे उम्र 23 वर्ष निवासी दवनीवाड़ा जिला गोंदिया महाराष्ट्र।
(03) राहुल डोंगरे उर्फ विक्की पिता पूरनलाल डोंगरे उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुड़वा थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र.
(04) राजेश गोपीचंद पाटिल पिता गोपीचंद पाटिल उम्र 55 साल निवासी वार्ड नंबर 4 कटगी कला थाना रामनगर गोंदिया महाराष्ट्र।



