शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, जेल में हंगामा कर फंसे…

जेल परिसर में हंगामा करने के आरोप में शोएब पर शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर//बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जेल परिसर में हंगामा करने के आरोप में शोएब पर शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, शोएब ने केंद्रीय जेल रायपुर में अपने पिता अनवर से मिलने के दौरान जेल प्रहरी से गाली-गलौच की और राजनीतिक रौब दिखाया। इसके बाद जेल अधीक्षक ने उस पर मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर रोक लगा दी। अगले ही दिन गंज थाना पुलिस ने शोएब के खिलाफ BNS की धारा 221, 296 और 329 के तहत FIR दर्ज कर ली।
बताया जा रहा है कि शोएब ढेबर रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।