शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को उतारा मौत के घाट…

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ (थाना अकलतरा) // अगरतला थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो। दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि घटना दिनांक 12 अगस्त को मृतक आकाश कुर्रे निवासी झलमला, करण सोनी निवासी झलमला और शिव बघेल निवासी बाना तीनों ने दरौद भट्ठी से शराब खरीदे। उसके बाद कुछ दूर जाकर तीनों शराब पीए, शराब पीते समय आपस में विवाद हो गया.
जिसके बाद आरोपी शिव बघेल और करण सोनी ने मिल कर आकाश को पकड़ लिया और करण सोनी अपने पास रखे चाकू से आकाश कुर्रे के पेट में वार कर दिया. जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आकाश कुर्रे को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आकाश की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 366/2025 धारा 103(1),3(5)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्याक रिमांड पर भेजा गया.
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में थाना अकलतरा एवं साइबर टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.
उपरोक्त कार्रवाई में निरक्षक भास्कर शर्मा, निरक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, उप निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, साइबर टीम सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, श्रीकांत सिह, रोहित कहरा, शाहबाज खान, प्रदीप दुबे, माखन साहू, थाना कलतारा से उप निरीक्षक बी एल कोसरिया, आर भूषण राठौर की सराहनीय योगदान रहा।



