Latest news
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार... CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक संपन्न... बड़ी खबर : CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई गोली, मौके पर हुई दोनों की मौत, मचा हड़कंप... देखें वीडियो जांजगीर चांपा उपसरंपच मर्डर केस, कमीशन के चक्कर में हुई हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार... वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का शो रहा फ्लॉप,कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम... साहब... शिक्षिका डुबा रहीं बच्चों का भविष्य: परेशान ग्रामीणों ने किया शाला बहिष्कार, बोले- इन्हें अक्षर ज्ञान ...
Blog

शातिर बदमाश टेटे पर NSA की कार्रवाई, तीन महीने के लिए भेजा जेल…

भिलाई छत्तीसगढ // भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात बदमाश संगीत मधुकर उर्फ टेटे अब कानून के शिकंजे में आ गया है। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA-1980) की धारा 3(2) सहपठित उपधारा 3 के तहत उसे तीन माह की अवधि के लिए केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया है।

लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त
जानकारी के मुताबिक, संगीत मधुकर उर्फ टेटे वर्ष 2015 से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ पुरानी भिलाई थाना, कुम्हारी थाना और अन्य थानों में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। इनमें मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, दादागिरी, अवैध पशु परिवहन, अवैध वसूली और धारदार हथियार से हमला जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, टेटे पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें 11 प्रकरण मारपीट और धमकी से जुड़े हैं, जबकि 7 मामले पशु तस्करी से संबंधित हैं। खास बात यह है कि वह पिछले 10 वर्षों से गौ तस्करी जैसे अवैध कारोबार में सक्रिय रहा है।

आम जनता में दहशत, गवाह देने से भी डरते लोग
जिला प्रशासन और पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, टेटे ने क्षेत्र में इतना आतंक फैला रखा है कि आम लोग उसके खिलाफ थाने या अदालत में गवाही देने से कतराते हैं। वह खुलेआम रास्ता रोककर, अश्लील गाली-गलौज कर, लोगों को हथियारों से धमकाकर अपनी दादागिरी जमाता रहा है। कई बार उसने चाकू और डंडे से गंभीर चोट पहुंचाकर लोगों को आतंकित किया ताकि उसके अपराधों का विरोध कोई न कर सके। इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की रिपोर्ट है। इसमें बताया गया कि टेटे की गतिविधियां कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं और उसके कारण लोगों का शांतिपूर्ण जीवनयापन प्रभावित हो रहा है। इसी आधार पर कलेक्टर ने कड़ा निर्णय लेते हुए उसे NSA के तहत जेल भेजने का आदेश दिया।

गैंग बनाकर करता था वारदातें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, टेटे ने पिछले कई वर्षों में एक स्थानीय गैंग भी खड़ा कर लिया था। वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2023 और 2024 से लेकर 2025 तक वह लगातार गैंगस्टर स्टाइल में वारदातों को अंजाम देता रहा। उसका गैंग मारपीट, अवैध उगाही और पशु परिवहन में संलिप्त था। कलेक्टर के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी टेटे को हिरासत में लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे दुर्ग केंद्रीय जेल दाखिल कर दिया गया है। दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आदेश में स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई ही एकमात्र उपाय है, जिससे जनता भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण जीवन जी सके। यह भी संकेत दिया गया है कि इलाके के अन्य कुख्यात अपराधियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page