शादी का वादा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दूसरी युवती से एक हफ्तेभर पहले किया था विवाह…

कोरबा छत्तीसगढ़ – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि क्षेत्र अंतर्गत निवासरत एक पीड़ित प्रार्थीया के द्वारा दिनांक 16.05.2025 को पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा मे एक लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, आरोपी भोज राम पटेल पिता जीत राम पटेल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम रीमाडीह पोस्ट पोड़ी शंकर थाना बम्हनीनडीह जिला जांजगीर चांपा के द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर 2022 से लेकर 2023 के मध्य लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 298/2025 धारा 376(2),(n) ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा प्रकरण की कहानी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से मामले के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक प्रमोद कुमार चंद्राकर को उचित दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 01.06.2025 को मामले के आरोपी भोज राम पटेल पिता जीतराम पटेल उम्र 28 साल निवासी रीमाडीह थाना बम्हनीनडीह जिला जांजगीर चाम्पा को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार कर लाया गया है एवं वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक निर्माण पर माननीय जिला न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक प्रमोद कुमार चंद्राकर, प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा,आरक्षक सूरज भारद्वाज, देवनारायण कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही है।



