शासकीय आयुर्वेद औषधालय में फन फैलाए बैठा था कोबरा, जितेंद्र सारथी ने किया सफल रेस्क्यु…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले के ग्राम गोढ़ी के शासकीय आयुर्वेद हस्पताल में उस समय हड़कम मच गया जब अचानक कहीं से एक कोबरा घुस कर बीचों बीच जाकर फन फैला कर खड़े हो गया, जिस वक्त कोबरा सांप हस्पताल में प्रवेश किया उस वक्त कुछ मरीज इलाज़ के लिए पहुंचे हुए थे, उन सभी के सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए तत्काल डॉक्टर नेहा घृतलहरें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक नजर रखने को कहा गया और स्टॉफ के साथ मरीजों को सांप से दूर रहने को कहा गया फिर कुछ घंटे के बाद 15 किलोमीटर दूर ग्राम गोढ़ी पहुंचे, फिर सावधानी पूर्वक कोबरा का रेस्क्यु किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद् ज्ञापित किया फिर कोबरा सांप को उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया।
जितेंद्र सारथी ने बताया हम शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार पहुंच कर लोगों के साथ इन बेजुबान जीवों की जान बचाने में लगे हुए हैं, हमें ज्यादातर रेस्क्यु कॉल रात में आते हैं, हम रेस्क्यु कॉल के साथ सर्प दंश से पीड़ित परिवारों की भी मदद करते हैं।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151