Latest news
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार... CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक संपन्न... बड़ी खबर : CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई गोली, मौके पर हुई दोनों की मौत, मचा हड़कंप... देखें वीडियो जांजगीर चांपा उपसरंपच मर्डर केस, कमीशन के चक्कर में हुई हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार... वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का शो रहा फ्लॉप,कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम... साहब... शिक्षिका डुबा रहीं बच्चों का भविष्य: परेशान ग्रामीणों ने किया शाला बहिष्कार, बोले- इन्हें अक्षर ज्ञान ...
Blog

शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में एलुमिनी समिति की बैठक संपन्न…

कोरबा छत्तीसगढ़ // छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निदेशक रजत जयंती समारोह 2025 के अवसर पर शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा में एलुमिनी मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में महाविद्यालय की पूर्व छात्राएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम थीम”महाविद्यालय तब और अब” पर केंद्रित था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ववलन एवं सरस्वती वंदना कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह ने किया एवं महाविद्यालय की एलुमिनी समिति के विभिन्न पदाधिकारी जिसमें अध्यक्षा श्रीमती विभा शुक्ला उपाध्याय, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, सचिव श्रीमती प्रीति द्विवेदी एवं अन्य एलुमिनी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा एलुमिनी प्रकोष्ठ की संयोजक डॉक्टर पपिया चतुर्वेदी के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने एलुमिनी समिति के गठन की जानकारी दी। वर्ष 1989 में स्थापित महाविद्यालय के अब तक के विभिन्न वर्षो में उत्तीर्ण लगभग 50 छात्राएं समारोह में सम्मिलित हुई एवं उन्होंने अपने विचार रखें।

छात्रों के द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में अध्ययन अध्यापन संबंधी संसाधनों में वृद्धि एवं स्मार्ट क्लासेस द्वारा पढ़ाई, छात्रावास सुविधा, विस्तृत ग्रंथालय और सफाई, सुरक्षा सभी को स्वयं विजिट कर देखकर अपना अनुभव साझा किया गया। महाविद्यालय एलुमिनी समिति द्वारा लिखित रूप में भी पूर्व छात्रों की राय ली गई। छात्राओं ने विशेष कर अपने समय के अभाव की चर्चा की और वर्तमान सुविधाओं की सराहना भी की। पूर्व छात्राओं द्वारा अपनी ओर से भविष्य में भी सहयोग की इच्छा जताई गई और महाविद्यालय को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र सिंह द्वारा महाविद्यालय की विविधि उपलब्धियां एवं प्रायोजित कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। एलुमिनी से ऐसे ही सहयोग की आगरा किया गया जिसे पूर्व छात्रों द्वारा सहर्ष स्वीकार कर आश्वासन भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती अमिता सक्सेना, सहायक अध्यापक प्राणी शास्त्र के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page