संतान की लम्बी उम्र व परिवार की खुशहाली के लिए माताओं ने दिनभर व्रत रखकर आदिवासी शक्ति पीठ कोरबा में की खमरछठ की पूजा…

कोरबा छत्तीसगढ़ // आज दिनांक 14/8/2025 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में खम्हर दाई , खमरछठ सेवा गोंगो जंगों रायतार मातृशक्ति संघ एवं माझी समाज के तत्वाधान में पूरी तरह से रूढ़िजन्य प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही परंपरागत तरीके से पूजा पाठ किया गया जिसमें संतान के दीर्घायु उन्नति स्वस्थ प्रगति सुख शांति एवं समृद्धि के साथ परिवार एवं समाज की बेहतरीन की कामना के साथ भारी संख्या में मातृ शक्तियों ने निर्जला उपवास रखकर हिस्सा लिया उपरोक्त पूरे परंपरा को शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी श्री राम चरण गोंड एवं माझी लिंगो एवं उनके साथियों के द्वारा संपन्न कराया गया उपरोक्त अवसर पर शक्तिपीठ के पदाधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठों के साथ भारी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थिति रही।

उपरोक्त पूरे कार्यक्रम श्रीमती कृष्णा राजेश मांझी एवं श्रीमती सुमन मिंत्रा नेताम श्रीमती माधुरी ध्रुव सहित कई पदाधिकारी ने नेतृत्व कर संपन्न कराया।



