Blog
संत सुदर्शन समाज और एनकेएच के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अगस्त को…

”रक्ताधान महादान” एक ऐसा कार्य जो जीवन बचाने और हमारे समाज में स्थायी बदलाव लाने की शक्ति रखता है।
कोरबा छत्तीसगढ // संत सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति कोरबा और एनकेएच बालाजी ब्लड सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुडापार सामुदायिक भवन कोरबा में सुनिश्चित किया गया है। इस रक्तदान शिविर के जरिए सिकलिंग,थैलिशिमिया, ब्लड कैंसर से जूझ रहे पीड़ित मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। इस अवसर पर सुदर्शन समाज के प्रमुख ने बड़ी संख्या में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं से अपील की है कि रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उत्साहपूर्वक रक्तदान करे।