LETEST
Blog

साइबर सेल कोरबा एवं थाना बांगो की संयुक्त कार्रवाई: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…


ट्रक ड्राइवर और हेल्पर से लूटपाट करने वाले आरोपियों में से 02 को पुलिस ने किया गिरफ्तार।घटना में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार क्रमांक CG-12-AS-9233 को पुलिस ने किया ज़ब्त।

कोरबा छत्तीसगढ़ – प्राथी रोशनलाल नेताम, निवासी ग्राम आनंदपुर, पोस्ट चिटौद, थाना पुरूर, जिला बालोद, वर्तमान में वैभव नंदा सेठ (निवासी धमतरी) के नंदा ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत है।

प्रार्थी अपने हेल्पर दिनेश साहू के साथ ट्रक क्रमांक CG-08-W-9515 में हाईब्रिड धान लोड कराकर पुरूर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ था। दिनांक 21/05/2025 को धान भरकर अंबिकापुर से कोण्डागांव के लिए निकला।

रात्रि लगभग 2:30 से 3:00 बजे के मध्य, चोटिया टोल से लगभग 18–20 किलोमीटर आगे एक पुलिया के पास ट्रक का टायर फटने पर वाहन को किनारे लगाकर नया टायर लगाया जा रहा था। तभी एक सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार ट्रक के पीछे आकर रुकी।

कार से एक व्यक्ति पानी माँगने के बहाने नीचे उतरा और अन्य 2-3 लोग भी उतरकर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने टायर लीवर से प्रार्थी के साथ हमला किया एवं हेल्पर के साथ केबिन में घुसकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

आरोपियों ने ट्रक के केबिन से खाकी शर्ट (जिसमें वीवो कंपनी का मोबाइल, पर्स जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, ₹1000 नगद एवं कृषक संगवारी समिति, करजी अंबिकापुर से प्राप्त ₹39,000 एडवांस राशि रखी थी) सहित सामान लूट लिया और भागने लगे।

प्रार्थी द्वारा कार का पीछा करते हुए लोहे की हुक से कार की पिछली खिड़की पर प्रहार किया, जिससे शीशा टूट गया। घटना की सूचना डायल 100 के माध्यम से थाना बांगो को दी गई। ट्रक को धीरे-धीरे चलाकर थाना बांगो पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा एवं SI अजय सोनवानी के  संयुक्त नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर विवेचना प्रारंभ की गई।

टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं कार के टूटे हुए पीछे के शीशे को आधार मानते हुए कोरबा क्षेत्र के गाड़ी मरम्मत करने वालों को सूचित किया गया।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीपी नगर स्थित एक दुकान में शीशा बदलवाने आई सफेद जेस्ट कार की पहचान की गई। मौके पर पुलिस ने दबिश देकर विवेक सिंह उर्फ दादू को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया। अभी तक आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं 1600 रुपए नगद जप्त किए है बाकी अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

उसकी निशानदेही पर सुमित रजक को भी गिरफ़्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपराध में संलिप्तता  स्वीकार की ।

दो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

थाना बांगो में अपराध क्रमांक 78/2025, धारा 309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध।


गिरफ्तार आरोपीगण

1. सुमित रजक, पिता – दिलहरण रजक, उम्र – 29 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 07, कृष्णानगर, मदरसा के पास, दीपका, थाना दीपका, जिला कोरबा (छ.ग.)


2. विवेक सिंह उर्फ दादू, पिता – स्व. अमर सिंह, निवासी – पोड़ीबहार, रामपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page