सामाजिक समरसता मंच ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित…

डियारा में आयोजित हुआ स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह,समाज की स्वच्छता के कार्य में जुटे लोग सम्मानीय : कपिल
बिलासपुर // सामाजिक समरसता मंच की ओर से डियारा के वाल्मीकि मंदिर बिलासपुर में स्वच्छता प्रहरी सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप ये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडवाणी-मार्कंडेय से संत राजेंद्र गिरी जी महाराज ने की और हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत सचिव सुरेश कपिल बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।
मंच ने सफाई कर्मचारियों को तिलक लगाकर, हिमाचली टोपी, दुशाला व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता सुरेश कपिल ने कहा कि स्वयं की स्वच्छता तो सभी करते हैं लेकिन जो समाज की स्वच्छता के कार्य में जुटे हैं वे सम्मानीय हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का कार्य करने से पहले स्वच्छता मन में उतारनी भी पड़ती है। वहीं समारोह के अध्यक्ष संत राजेंद्र गिरी जी महाराज ने आह्वान किया कहा कि सत्कर्म करो व रिश्तों का सम्मान करो। श्री राम की तरह मर्यादा में रहो व महर्षि वाल्मीकि की तरह सरल व विद्वान बनो। मंच के महिला आयाम की प्रांत संयोजिका संतोष धीमान ने सामाजिक समरसता से होगा हिंदू राष्ट्र का नवनिर्माण गीत सुनाया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर डियारा के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व देशभक्ति नृत्य के मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। काश्वी ने शिव स्तुति का सुंदर गायन किया। इस अवसर पर जिला वाल्मीकि सभा के प्रधान अशोक कुमार, मंच के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश, प्रांत सह संयोजक देवेंद्र, महिला आयाम की प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा, प्रांत कुटुंब प्रबोधन सह संयोजक धर्मपाल शर्मा, विभाग संयोजक अनिल शर्मा, हिमाचल शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अमी चंद शास्त्री व सचिव ओंकार आदि मौजूद रहे।