Latest news
हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों की हालत पर जताई नाराज़गी, मरीजों को हो रही परेशानियों पर मांगा जवाब.. बिलासपुर में घर में रखा सिलेंडर बन गया बम, हुआ जोरदार धमाका, घरवालों का क्या हुआ... बिलासपुर में चाकू बाजी के 6 आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिक भी शामिल, पुरानी रंजिश को लेकर किया हमला, घायल युवक सि... देर रात कलेक्टर और एसपी ने सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाया, खुद अपने हाथों से गले में पहनाए रेडियम कॉलर... हसदेव नदी में मिला बालक का शव, पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास जारी... VIP रोड में फिर हादसा:लापरवाह  कार चालक ने एक साथ कई वाहनों को मारी ठोकर, घायलों को कराया गया अस्पताल दाख... उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी भोजली तिहार की बधाई... UP: बांदा में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत... घर में संदिग्ध हालत में मिली मां-बेटी की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, राजधानी से लगे इस गांव में फैली सन... 10-16 अगस्त तक का समय मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा...
Blog

शासकीय दुकान से 42 लाख रुपये के चावल, नमक अन्य खाद्य सामग्री गबन करने वाले एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार…

आरोपियों द्वारा शासकीय उचित मुल्य की दुकान बिर्रा रोड, कोटाडबरी चाम्पा के दुकान में किया गया लाखो रूपये का गबन और धोखाधडी.
पूर्व मे एक आरोपी सोहन यादव निवासी जगदल्ला चांपा को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर.

पुलिस गिरफ्त में गबन के तीनों आरोपी

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ // मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विकास खण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत शासकीय उचित मुल्य दुकान बिर्रा रोड चाम्पा जिसका संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह चांपा की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर व विक्रेता रितेश खांडेकर, शासकीय उचित मूल्य दुकान कोटाडबरी चांपा का संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर व विक्रेता रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल के द्वारा किया जा रहा था दोनों शासकीय मूल्य उचित दुकान की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर एवं विक्रेता रामेश्वर खांडेकर एवं रितेश खांडेकर के द्वारा दोनों दुकानों से  चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्रियों मे हेरफेर तथा गबन कर कुल 42 लाख से ज्यादा रूपये का धोखाधड़ी किया गया है जिसकी सुचना रिपोर्ट पर दिनांक 04.05.2025 को आरोपीयों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपीयों को उनके  सकुनत से पकड़ा गया जिनको धोखाधड़ी करने के सबंध में पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर गुमराह करते रहे परंतु बारकी से पूछताछ करने पर सभी ने मिलकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्य सामग्री में  हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने का जुर्म स्वीकार किये जाने से आरोपियों (1) गंगाबाई खांडेकर  उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा.
(2) रितेश खांडेकर उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा.
(3) रामेश्वर खांडेकर  उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 घोघरा नाला चांपा को  विधिवत् गिरफ्तार कर धारा 318 (4) 316 (5) 3(5) BNS एवं 3,7 आवश्यक वस्तु अधि० 1955 के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चाम्पा निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, बेल्सज्जर लकड़ा, आरक्षक मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, संजय साहू, वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page