Latest news
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार... CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की पहली बैठक संपन्न... बड़ी खबर : CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई गोली, मौके पर हुई दोनों की मौत, मचा हड़कंप... देखें वीडियो जांजगीर चांपा उपसरंपच मर्डर केस, कमीशन के चक्कर में हुई हत्या, 9 आरोपी गिरफ्तार... वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का शो रहा फ्लॉप,कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकाम... साहब... शिक्षिका डुबा रहीं बच्चों का भविष्य: परेशान ग्रामीणों ने किया शाला बहिष्कार, बोले- इन्हें अक्षर ज्ञान ...
Blog

सुकमा के स्कूल में 426 बच्चों के भोजन में फिनायल, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर मांगा जवाब…

मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामे के साथ जवाब तलब किया. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि 426 बच्चों के खाने में फिनायल मिला था.

सुकमा छत्तीसगढ़ // नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालने वाला बहुत ही गंभीर  मामला सामने आया है. दरअसल, पाकेला पोटा केबिन आवासीय स्कूल में 426 बच्चों के लिए बनाए गए भोजन में फिनायल मिलने से सनसनी फैल गई. अब मामले का खुलासा होने पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपना लिया है.

मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति विभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामे के साथ जवाब तलब किया. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि 426 बच्चों के खाने में फिनायल मिला था. अगर कोई दुर्घटना हो जाती, तो हालात संभालना मुश्किल हो जाता. यह बहुत ही गंभीर लापरवाही है. ऐसा कैसे हो रहा है, क्या कोई ध्यान नहीं देता.

ऐसे चली बड़ी घटना
आपको बता दें कि यह घटना 21 अगस्त की रात सामने आई थी. यहां छिंदगढ़ इलाके के इस पोटाकेबिन स्कूल में रोज की तरह भोजन परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया हुई, जैसे ही चम्मच मुंह तक गया, तेज गंध आने पर पता चला कि भोजन में फिनायल मिला हुआ है. गनीमत ये रही कि समय रहते मामला पकड़ में आ गया. वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
हालांकि, घटना के बाद जिला कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी थी. एसडीएम और अन्य अधिकारियों को मंगलवार तक जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया. महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने कोर्ट को बताया कि जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपी शिक्षक को पुलिस ने लिया हिरासत में

पाकेला आवासीय पोटाकेबिन के बच्चों के खाने में फाइनल मिलाने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की.इस मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामले में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, विभागीय जांच अलग से जारी है. प्रशासन ने छिंदगढ़ ब्लॉक के बीईओ-बीआरसी समेत पोटाकेबिन के 15 कर्मचारियों के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी स्कूलों में बच्चों का भोजन पूरी सावधानी से बनाया और परोसा जाए. मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page