सुकमा में फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी: तीन नक्सली गिरफ्तार,आईईडी प्लांट करने की कर रहे थे तैयारी…

सुकमा // सुकमा के थाना चिंतागुफा क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम पेंटापाड़ के पास गश्त और सर्चिंग के दौरान तीन सक्रिय नक्सली विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए हैं। ये नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नियत से आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार किये गये नक्सलियों के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर और पेंसिल सेल बरामद किए गए हैं। बरामद सामग्री का वजन लगभग 2 से 3 किलोग्राम बताया जा रहा है। पूछताछ में नक्सलियों ने स्वीकारा कि मौके का फायदा उठाकर विस्फोटक प्लांट करने की योजना बनाई गई थी।
पकड़े गए नक्सलियों की पहचान ग्राम बुर्कलंका के तीन युवकों के रूप में हुई है। सभी प्रतिबंधित संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। लंबे समय से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई की गई। चिंतागुफा थाने से जिला बल और 50वीं बटालियन के जवान अभियान में निकले थे। कैम्प डब्बाकोंटा से भी बल ने मोर्चा संभाला और घेराबंदी कर नक्सलियों को धरदबोचा।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



