सुकमा IED ब्लास्ट में ASP शहीद, कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के दौरान प्रेशर आईईडी पर पड़ा पैर…

सुकमा में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एसडीओपी और जवान घायल हुए .
सुकमा छत्तीसगढ़ / सुकमा जिले में लगातार नक्सली मोर्चे पर मिल रही सफलता के बाद आज पुलिस के लिए एक दुखद घटना सामने आई है. माओवादियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से कोंटा ASP आकाश राव शहीद हो गए हैं. वहीं कोंटा SDOP व थाना प्रभारी घायल हैं. बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट सुबह 9-10 बजे के बीच हुआ था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.
आईईडी की चपेट में आने से एएसपी शहीद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि माओवादियों ने 10 जून को बंद का आह्वान किया है. इसी को देखते हुए सुकमा सहित पूरे बस्तर में सुरक्षा बल के जवान अलर्ट पर है. सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सुकमा में ASP आकाश राव कोंटा एर्राबोर मार्ग पर गश्त के लिए निकले हुए थे. इसी बीच डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी बम के ऊपर उनका पैर पड़ गया, जिससे बम ब्लास्ट हो गया. इस नक्सली घटना में ASP गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके अलावा SDOP, थाना प्रभारी व जवान भी घायल हुए.
SDOP व थाना प्रभारी का चल रहा इलाज: आईईडी ब्लास्ट में घायल पुलिस अधिकारियों और जवानों को इलाज के लिए तुरंत कोंटा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ASP आकाश राव ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर है.




