सूने मकान से 1.37 लाख की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…

राजिम // गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो सोने की चेन और नगदी रकम 64 हजार रुपए बरामद की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई, जिसने पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी को उजागर किया है। पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को बकली निवासी कोमलराम सोनकर ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 27 अगस्त की रात वह अपने परिवार को लाने ससुराल गए थे। अगले दिन सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। घर के पीछे बाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते का दरवाजा भी खुला हुआ था। कोमलराम ने परिवार के साथ घर की जांच की तो पाया कि फैंसी दुकान के अंदर दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। अलमारी और दराज से नकद 67 हजार रुपए और दो सोने की चेन चोरी हो चुकी थी। कुल चोरी की कीमत लगभग ₹1,37,000 आंकी गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर राजिम थाने में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष टीम गठित की। टीम ने आसपास के गांवों और बाजारों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोने की चेन बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम डिगेश उर्फ छर्री उर्फ भूपेंद्र कुर्रे निवासी बकली बताया। पुलिस पूछताछ में आरोपी डिगेश ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों – मोहन टंडन उर्फ राकेश, अजील मिरी उर्फ चीकू और एक नाबालिग लड़के के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने घर के पीछे वाले रास्ते से प्रवेश किया। कमरे का ताला तोड़ने के लिए कुदाल का इस्तेमाल किया गया और अलमारी की चाबी वहीं रखी हुई मिल गई। चाबी से अलमारी खोलकर वे नगदी और सोने की चेन चोरी कर ले गए। इसके बाद आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग निकले और सामान को बांट लिया।
बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दो सोने की चेन और 64 हजार रुपए नगद बरामद कर लिया। बाकी रकम खर्च करने की बात आरोपी मान रहे हैं। चोरी में प्रयुक्त औजार और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में तीन बालिगों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि विशेष टीम सक्रिय न होती और मुखबिरों की सूचना समय पर न मिलती तो आरोपी चोरी का सामान बाजार में बेचकर फरार हो सकते थे। पुलिस की तत्परता से महज कुछ ही दिनों में चोरी का पर्दाफाश हो गया और आरोपियों को पकड़ लिया गया।