Blog
सौतेली मां पर चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ (रतनपुर) //गुरुवार को रात करीब 9 बजे प्रार्थिया श्यामता बाई माथुर निवासी मदनपुर थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया अपने घर के आंगन में नल से पानी भर रही थी उसी समय उसका सौतेला बेटा दिपेन्द्र माथुर पिता उत्तर माथुर उम्र 32 वर्ष निवासी मदनपुर थाना रतनपुर जो अलग रहता है, वह प्रार्थिया को पानी क्यो भर रही हो ,घर से भागो कहकर अश्लील गाली गालौच करने लगा जिसे प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर घर में रखे सब्जी काटने का चाकू से प्रार्थिया के पीठ में वार कर दिया |प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।



