स्नेहा बंजारे ने जीते 2 स्वर्ण पदक, आयुष निराला को मिला 2 कांस्य, जू-जित्सु राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में कोरबा का दमदार प्रदर्शन…

राजनांदगांव में आयोजित जू-जित्सु राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। स्नेहा बंजारे ने ने-वाज़ा और कुमिते — दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया, वहीं आयुष निराला ने दोनों श्रेणियों में कांस्य पदक हासिल किए।

इस जीत के साथ दोनों खिलाड़ियों ने आगामी राष्ट्रीय जू-जित्सु चैंपियनशिप (उत्तराखंड, 24–27 सितंबर 2025) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यहां जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड जू-जित्सु चैंपियनशिप (थाईलैंड) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्नेहा बंजारे कराटे और कूडो में अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन रह चुकी हैं, जबकि आयुष निराला कूडो में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी लेवल अप एमएमए अकादमी (निहारिका,बालको एवं सिटी सेंटर मॉल, कोरबा) में कोच के रूप में भी सेवाएं दे रहे हैं।
अविनाश बंजारे, प्रभारी, जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ कोरबा ने कहा – “स्नेहा और आयुष का यह प्रदर्शन प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वे शानदार परिणाम देंगे।जू-जित्सु खेल एशियन गेम्स 2026, नागोया, जापान एवं यूथ एशियन गेम्स (आयु वर्ग 15 से 18 वर्ष) में शामिल है और इसे भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन दोनों की मान्यता प्राप्त है। लेवल अप एमएमए अकादमी एशियन गेम्स को लक्ष्य बनाकर खिलाड़ियों को तैयार करने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कोरबा के जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, जिला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन, जिला जू-जित्सु संघ के पदाधिकारी प्रेमराज बंजारे, अजीत शर्मा, देवाशीष कश्यप, रानी मरकाम, ईशा सोनवानी, किरन निराला, तथा खेलप्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।