हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार…

कोरबा छत्तीसगढ़ / प्रार्थी अक्ती राम धनवार पिता सरातु राम धनवार उम्र 42 वर्ष सा० मैनपारा फरसवानी थाना उरगा का दिनांक 06.06.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.06.2026 को दोपहर 12.30 बजे अपने घर में बैठा हुआ था पड़ोसी रामचरण उसके घर के पीछे आम पेड़ पर आम तोड़ने के लिये चढ़ा हुआ था तो प्रार्थी ने भी रामचरण से आम फल दे देना बोलने पर क्यो ढुंगा आम फल को कहते हुये तुम तोड़कर ले जाओ तब प्रार्थी ने बोला कि आम फल नहीं दे रहे हो तो आम फल मत तोड़ो मना किया इतने मे रामचरण आम पेड़ से उतर कर गंदी गंदी गाली देते हुए अपने घर गया और घर से टांगी लेकर आया और आज तुझे जान से मारकर हत्या कर ढुंगा बोलते घर के तरफ आ रहा था उस समय प्रार्थी अपने घर के पास पत्थर में बैठा हुआ था तभी पीछे तरफ से गर्दन में टांगी से मारा तो प्रार्थी थोड़ा झुक गया इस कारण से गर्दन में नहीं पड़ते हुए गर्दन के पीछे भाग नाजुक जगह मे मारने से गंभीर चोट लगा दूसरी बार रामचरण धनवार के फिर से टांगी से मारने के हुआ तो पड़ोस में रहने वाले सुनेंद्र कुमार ने टांगी को पकड़ लिया, साथ ही प्रार्थी की लड़की बृहस्पति ने भी बीच बचाव किया उसका टांगी को छिन लिया इस कारण से प्रार्थी बाल बाल बच गया। राम चरण के द्वारा हत्या करने के उद्देश्य से ही टांगी से मारा था गर्दन के पीछे गंभीर चोंट लगने से उपचार उपरांत रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी उरगा द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी उरगा एवं उनके मातहत कर्मचारियों के द्वारा आरोपी01. रामचरण धनवार पिता पचुराम धनवार उम्र 52 वर्ष सा० मैनपारा फरसवानी थाना उरगा जिला कोरबा (छ.ग.) के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा अप.क. 243/2025 धारा :- 109 (1) बीएनएस के अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभारी उरगा, सउनि संतराम सिन्हा, प्र.आर. 187 रामू कूर्मी, आर.52 नितेश तिवारी, आर. 103 विरेन्द्र अनंत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।