हथियार और नशीली सिरप के साथ आदतन अपराधी शीबू खान गिरफ्तार…

बिलासपुर छत्तीसगढ़ – सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर अपराधी शहबाज उर्फ शीबू खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन पिस्टल, छब्बीस जिंदा कारतूस, सात खाली खोखे और तीस नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशीली सिरप और हथियारों की तस्करी सफारी स्टॉर्म वाहन CG-10 AE-7361 में कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजीव गांधी चौक पर घेराबंदी कर वाहन को रोका और सघन तलाशी में ये बड़ी बरामदगी हुई।

पकड़ा गया आरोपी शीबू खान पहले भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस अब आरोपी के नशीली सिरप के नेटवर्क और हथियारों की सप्लाई चेन की जांच कर रही है। सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में संभावित बड़ी आपराधिक वारदात को टाल दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुम्मत साहू और उनकी टीम को सराहना मिली है। टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है।




