हसदेव नदी में डूबे अंकित जायसवाल का शव 6 दिन बाद बरामद, मछुआरों ने देखी लाश…

कोरबा छत्तीसगढ़ : हसदेव नदी में छलांग लगाकर डूबे युवक अंकित जायसवाल (22 वर्ष) का शव छठे दिन मंगलवार को मछुआरों की सूचना पर बरामद किया गया। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमों ने लगातार 5 दिन तक अंडरवाटर कैमरों से खोज अभियान चलाया, लेकिन मछुआरों ने नदी के तट पर फंसे शव को देखकर पुलिस को अलर्ट किया।अंकित जायसवाल, जो स्थानीय ढाबा संचालक जोगेंद्र जायसवाल के पुत्र हैं, ने 6 दिन पहले हसदेव नदी में अचानक छलांग लगा दी। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था। मंगलवार सुबह नदी के किनारे मछली पकड़ रहे मछुआरों ने अंकित के शव को तैरते देखा। उन्होंने तुरंत मोरगा चौकी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें अंडरवाटर ड्रोन और कैमरों की मदद से नदी की तलाशी ले रही थीं।नदी का गहरा और गंदा पानी खोज अभियान में बाधक रहा। टीमों ने कई बार डाइविंग की, लेकिन शव नहीं मिल पाया। शव मिलने के बाद अंकित के परिवार वाले मौके पर पहुँचे और उनकी पहचान की।